loading
img-bg

#aatmnirbharbharatabhiyan

स्वैक्षिक सेवा हेतु जुड़ें

volunteer Service

स्वंयसेवक के रूप में हमसे जुड़ें

आप सेवा निवृत हो चुके हैं। कुछ समय निकाल कर समाज के विकास के लिये कुछ दे सकते हैं। आप आईपीएस, आईएएस, अधिकारी या इलेक्ट्रीकल या मैकेनिकल इंजीनियर हैं या साॅफ्टवेयर या हार्डवेयर इंजीनियर हैं। उद्यान अधिकारी या कर्मचारी रहे हैं, होटेल मैनेजमेंट, गुर्मे क्लब, शेफ या कुक जो भी आपका अनुभव है उसमें वालंटियर सेवा के लिये रजिस्टर करें। आपकी यह सेवा कुछ लोगों का जीवन बना सकती है और देश को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा सकती है।

सक्षम का उद्वेश्य सेवको और सेवाधरियों का पारस्परिक तालमेल कराना तथा टेलरिंग और आधुनिक तकनीक देकर सेवाओं की सुगमता एवं गुणवत्ता को बड़ाना है।

समय का उपयोग

आत्मनिर्भर भारत

अनुभव का उपयोग

देश के विकास में योगदान

सक्षम है सभी के लिये उपयोगी है

सक्षम का उद्वेश्य

सक्षम का उद्देश्य सेवकों और सेवाधारियों का पारस्परिक तालमेल कराना। साथ ही ट्रेनिंग और आधुनिक तकनीकि देकर सेवाओं की सुगमता एवं गुणवत्ता को बढ़ाना है। साथ ही कामगारों की दो से तीन गुना आय में इजाफा और सेवाधारियों की सेवा आधे से भी कम मूल्य में मुहैया कराना सक्षम एप के माध्यम से मुमकिन हो रहा है। समय के पूर्ण एवं सही उपयोग और सुगम व गुणवत्ता बढ़ा कर मात्र एक क्लिक पर सेवाकर्ता जो रोजगार की तलाश में हैं और सेवा उपभोक्ता जो अपने घर में या प्रतिष्ठान में सेवा चाहते है, ठीक OLA या UBER जैसे प्लेटफाॅर्म की तरह।



हमारी सेवाओं में मुख्य रूप से शामिल हैं