सक्षम डावर मेमोरियल ट्रस्ट का गठन 1998 में हुआ। सेवा क्षेत्र में यह शुरुआत सबसे पहले शिक्षा से की गयी और फिर यह स्पोर्ट्स और स्वास्थ्य तक पहुँची। 17 अक्टूबर 2017 से एक महत्वाकांक्षी सेवा की शुरुआत की गई "अंत्योदय अन्नपूर्णा सेवा" जिसमें सहभागी बना देश का सबसे बड़ा सेवा संस्कृति संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आनुषंगिक संगठन सेवा भारती। जिसका शुभारम्भ आदरणीय सहकार्यवाह श्री कृष्णगोपाल जी के कर कमलों से हुआ। अनवरत चलने वाले इस मिशन का एक मात्र उद्देश्य है देश का कोई व्यक्ति भूखा न रहे और न भीख लेकर खायें। मात्र 10 रुपये में पौष्टिक आहार इस मिशन के अंतर्गत उपलब्ध कराया जा रहा है। आगरा के 12 स्थानों से संचालित इस माॅडल को देश के हर नगर तक पहुँचाने का प्रयास जारी है। जनसेवा की इसी शृंखला में प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने की दिशा में सक्षम डावर मेमोरियल ट्रस्ट और एक महत्वपूर्ण पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इस मिशन का नाम है "मेरा रोजगार"। देश के छोटे से छोटे कामगारों को स्वरोज़गार देने की दिशा में आगे बढ़ा कर आत्मनिर्भर बनाना इस मिशन एक मूल उद्देश्य है। स्वच्छता कर्मचारी से लेकर वेंडर, इलेक्ट्रीशियन, माली, हेयर ड्रेसर, ड्राईक्लीनर आदि की आय, रहन-सहन और उनकी जीविका में एक बड़ा परिवर्तन लाना ही इस मिशन का आधार है। विभिन्न क्षेत्रों के ऐसे कामगार जो सुव्यवस्थित ना होने के चलते काम ना होने की समस्या से जूझते हैं जबकि वास्तविकता इसके उलट होती है कामगार के पास काम नहीं होता और उपभोक्ताओं को कामगार नहीं मिलते बस इसी समस्या का समाधान बन रहा है मिशन मेरा रोजगार। सेवक और सेवाधारी दोनों के बीच पारस्परिक तालमेल को मजबूती देने के लिए मिशन "मेरा रोजगार" एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में सक्षम एप डॉट ओआरजी के जरिये कार्य कर रहा है।
- पूरन डावर, फाउंडर, सक्षम एप